Advertisement |
बाडमेर जिले के समदड़ी क्षेत्र में आज 17 कोरोना पॉजिटिव आये
यह धारवी से लौटे थे। इनको आते ही कोरेनटाइन किया गया था।*
*मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि समदड़ी क्षेत्र के*
कोटड़ी गांव में एक, जेठंतरी में 2, कम्मो का बाड़ा में 2, रानी देशी पूरा में 7, समदड़ी में 3, मोखण्डी में 1 एवं देवन्दी भाटी में 1 कोरोना पॉजिटिव आया है। उनके मुताबिक बाडमेर जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की तादाद 50 हो गई है। उन्होंने आमजन से घर पर रहकर कोरोना से निपटने में सहयोग की अपील की है
0 comments: