Sunday, February 9, 2020

पंचायत चुनाव की आज लॉटरी फिर निकली,चौथे चरण के चुनाव की खबर 2020

पंचायत चुनाव की आज लॉटरी फिर निकली,चौथे चरण के चुनाव की खबर 2020


सुवाणा के सरपंच पदों की लॉटरी 11 फरवरी को

‌भीलवाड़ा, 8 फरवरी । ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जयपुर द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुक्रम में नवसृजित/पुनर्गठित ग्राम पंचायतों में सरपंच पद/ वार्ड पंच के लिए पूर्व में डाली गई लॉटरी की समीक्षा की गई। जिले की पंचायत समिति सुवाणा में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर के आदेशानुसार सरपंच पदों के आरक्षण की कार्यवाही 11 फरवरी को प्रातः 9:30 बजे से उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा के न्यायालय कक्ष में की जाएगी। पंचायत समिति सुवाणा में कुल 38 ग्राम पंचायत है । इन पंचायतों के वार्ड पंच के आरक्षण की स्थिति अपरिवर्तनीय रहेगी।

पोस्ट पुरी पढ़ने के लिए धन्यवाद