Thursday, December 3, 2020

पाली न्यूज़ पाली साडेराव चलती बस में घुसा 100 फीट लम्बा पाइप

ad300
Advertisement

 पाली न्युज पाली साडेराव चलती बस में घुसा 100 फीट लम्बा पाइप

Pali news







हत्या या हादसा?:चलती बस में घुसा 100 फीट का पाइप; महिला की गर्दन कटी तो युवक का सिर फटा, दोनों की मौत, 11 यात्री घायल

पाली/ 


चलती बस में झूलता पाइप ड्राइवर सीट के पीछे वाली सीट की खिड़की ताेड़कर बस में घुस गया और सबसे पीछे वाली सीट की खिड़की ताेड़कर पार हाे गया।

पाली में हाइवे के पास बिछा रहे थे गैस लाइन, हाइड्रोलिक मशीन से झूल रहा था पाइप

48 यात्री सवार थे, 35 सही सलामत


पाली जिले में जयपुर-अहमदाबाद एनएच-162 पर सांडेराव गांव के निकट मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे भूमिगत गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियाें व बस चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा हाे गया। कंपनी की टीम हाइड्रोलिक मशीन से पाइप उठाकर उसे खड्डे में डाल रही थी, लेकिन हवा में झूलता करीब 100 फीट लंबा और 2 फीट चौड़ाई वाला लाेहे का पाइप उधर से गुजर रही निजी ट्रेवल्स की बस के आर-पार हाे गया।


हाइड्राे मशीन से हवा में झूलता पाइप ड्राइवर सीट के पीछे वाली सीट की खिड़की ताेड़कर बस में घुसा और सबसे पीछे वाली सीट की खिड़की ताेड़कर पार हाे गया। इससे बस में बैठी एक महिला की गर्दन धड़ से अलग हाे गई। एक युवक का सिर फट गया। दाेनाें के क्षत-विक्षत शव बस से निकालकर पुलिस ने मोर्चरी में रखवाए।


बस में सवार 11 लाेग घायल हाे गए, जिनमें 3 की हालत गंभीर है

बस में सवार 11 लाेग घायल हाे गए, जिनमें 3 की हालत गंभीर है

इस जानलेवा लापरवाही के ये 3 बड़े जिम्मेदार


1. भूमिगत गैस पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनी


कंपनी के अफसरों और कर्मचारियों ने चलते ट्रैफिक के बीच ही काम शुरू कर दिया। कोई ऐहतियात नहीं बरती गई।


2. एनएच-162 पर सांडेराव में तैनात ट्रैफिक पुलिस


काम के दौरान न तो ट्रैफिक डायवर्ट करने के इंतजाम किए और न ही कंपनी के कर्मचारियों पर सख्ती की।


3. हादसाग्रस्त निजी बस का चालक और परिचालक


हाइड्रोलिक मशीन से लटक रहे इतने लंबे व चौड़े लोहे के पाइप पर ध्यान ही नहीं दिया और हादसा हो गया

Share This
Latest
Next Post

Pellentesque vitae lectus in mauris sollicitudin ornare sit amet eget ligula. Donec pharetra, arcu eu consectetur semper, est nulla sodales risus, vel efficitur orci justo quis tellus. Phasellus sit amet est pharetra

0 comments: