Tuesday, May 19, 2020

बाडमेर जिले के समदड़ी क्षेत्र में आज 17 कोरोना पॉजिटिव आये|| barmer Corona updates

बाडमेर जिले के समदड़ी क्षेत्र में आज 17 कोरोना पॉजिटिव आये|| barmer Corona updates
                 

बाडमेर जिले के समदड़ी क्षेत्र में आज 17 कोरोना पॉजिटिव आये


 यह धारवी से लौटे थे। इनको आते ही कोरेनटाइन किया गया था।*
*मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि समदड़ी क्षेत्र के*

कोटड़ी गांव में एक, जेठंतरी में 2, कम्मो का बाड़ा में 2, रानी देशी पूरा में 7, समदड़ी में 3, मोखण्डी में 1 एवं देवन्दी भाटी में 1 कोरोना पॉजिटिव आया है। उनके मुताबिक बाडमेर जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की तादाद 50 हो गई है। उन्होंने आमजन से घर पर रहकर कोरोना से निपटने में सहयोग की अपील की है

           ____पुरा पढने के लिए धन्यवाद_