Thursday, December 3, 2020

पाली न्यूज़ पाली साडेराव चलती बस में घुसा 100 फीट लम्बा पाइप

 पाली न्युज पाली साडेराव चलती बस में घुसा 100 फीट लम्बा पाइप

Pali news







हत्या या हादसा?:चलती बस में घुसा 100 फीट का पाइप; महिला की गर्दन कटी तो युवक का सिर फटा, दोनों की मौत, 11 यात्री घायल

पाली/ 


चलती बस में झूलता पाइप ड्राइवर सीट के पीछे वाली सीट की खिड़की ताेड़कर बस में घुस गया और सबसे पीछे वाली सीट की खिड़की ताेड़कर पार हाे गया।

पाली में हाइवे के पास बिछा रहे थे गैस लाइन, हाइड्रोलिक मशीन से झूल रहा था पाइप

48 यात्री सवार थे, 35 सही सलामत


पाली जिले में जयपुर-अहमदाबाद एनएच-162 पर सांडेराव गांव के निकट मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे भूमिगत गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियाें व बस चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा हाे गया। कंपनी की टीम हाइड्रोलिक मशीन से पाइप उठाकर उसे खड्डे में डाल रही थी, लेकिन हवा में झूलता करीब 100 फीट लंबा और 2 फीट चौड़ाई वाला लाेहे का पाइप उधर से गुजर रही निजी ट्रेवल्स की बस के आर-पार हाे गया।


हाइड्राे मशीन से हवा में झूलता पाइप ड्राइवर सीट के पीछे वाली सीट की खिड़की ताेड़कर बस में घुसा और सबसे पीछे वाली सीट की खिड़की ताेड़कर पार हाे गया। इससे बस में बैठी एक महिला की गर्दन धड़ से अलग हाे गई। एक युवक का सिर फट गया। दाेनाें के क्षत-विक्षत शव बस से निकालकर पुलिस ने मोर्चरी में रखवाए।


बस में सवार 11 लाेग घायल हाे गए, जिनमें 3 की हालत गंभीर है

बस में सवार 11 लाेग घायल हाे गए, जिनमें 3 की हालत गंभीर है

इस जानलेवा लापरवाही के ये 3 बड़े जिम्मेदार


1. भूमिगत गैस पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनी


कंपनी के अफसरों और कर्मचारियों ने चलते ट्रैफिक के बीच ही काम शुरू कर दिया। कोई ऐहतियात नहीं बरती गई।


2. एनएच-162 पर सांडेराव में तैनात ट्रैफिक पुलिस


काम के दौरान न तो ट्रैफिक डायवर्ट करने के इंतजाम किए और न ही कंपनी के कर्मचारियों पर सख्ती की।


3. हादसाग्रस्त निजी बस का चालक और परिचालक


हाइड्रोलिक मशीन से लटक रहे इतने लंबे व चौड़े लोहे के पाइप पर ध्यान ही नहीं दिया और हादसा हो गया

Tuesday, December 1, 2020

news sticker download 2020 copyright free news sticker download 2020

 news sticker download 2020 copyright free news sticker download 2020

Copyright free news photo


फ्री न्युज स्टीकर कैसे डाउनलोड करे इस बात को लेकर हम आज आपको बताऐगे की आप बिना पैसे दिये फ्री न्युज लोगो एण्ड स्टीकर कैसे डाउनलोड कर सकते हैं तथा आप न्युज कैसे बना सकते हो वो भी अपने मोबाइल फोन से तो मैं आपको कुछ स्टेप बताउगा उसके अनुसार आप न्युज लोगो एण्ड न्युज स्टीकर डाउनलोड कर सकतें है तथा न्युज बना भी सकते हैं उसे YOU TUBE पर अपलोड कर सकते हैं यह बिल्कुल COPYRIGHT FREE HAI 

 तो आप अगर न्युज विडियो बनाना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल फोन मे KINEMASTER APP को डाउनलोड करना पडेगा तथा  आपको कुछ स्टीकर की जरूरत भी पडेगी वो आप GOOGLE पर जाकर आपको सर्च करना पडेगा ( copyright free news stickers)  जैसे ही आप गूगल पर इस प्रकार लिखोगे तो आपके सामने ढेरों website खुल कर आ जाएगी और आपको सिर्फ एक ही साइट के उपर किल्क करना है और उसमें से आपको क इ सारे अच्छे अच्छे स्टीकर देखने को मिलेगे तो आप अपने हिसाब से कोइ भी स्टीकर डाउनलोड कर सकते हैं और उन स्टीकर को आपको PNG me convert करना पडेगा और बाद में आपको अपना काइनमास्टर एप खोलना पडेगा तथा आप अपने हिसाब से लेयर की सहायता से स्टीकर को सही सेट करके news video bna सकते है तथा उसे you tube पर डाल सकते है आपको कोई भी copyright का सामना नही करना पड़ेगा