Tuesday, May 19, 2020

जालोर जिले में आज आए 10 और कोरोना रोगी कुल मरीजों की संख्या 107

जालोर जिले में आज आए 10 और कोरोना रोगी कुल मरीजों की संख्या 107


जालोर जिले में आज आए 10 और कोरोना रोगी कुल मरीजों की संख्या       

पल पल कोरोना पर नजर ।


Tach news by hanuman soni

जिले में Corona virus  के मामलों में इजाफा,
आज 10 नए पॉजिटिव मरीज आये सामने
जिले में आंकड़ा पहुंचा 107रोडला आहोर में 1, जूनी बाली में 3, लाखनी में 1, कलापुरा जालोर में 1, जसवन्तपुरा में 3,  सरत सियाणा में 1 पॉजिटिव आये सामनेरायथल के 2 पॉजिटिव की वापस रिपोर्ट आई पॉजिटिव2 संक्रमित लोगों की हो चुकी है मौत

बाडमेर जिले के समदड़ी क्षेत्र में आज 17 कोरोना पॉजिटिव आये|| barmer Corona updates

बाडमेर जिले के समदड़ी क्षेत्र में आज 17 कोरोना पॉजिटिव आये|| barmer Corona updates
                 

बाडमेर जिले के समदड़ी क्षेत्र में आज 17 कोरोना पॉजिटिव आये


 यह धारवी से लौटे थे। इनको आते ही कोरेनटाइन किया गया था।*
*मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि समदड़ी क्षेत्र के*

कोटड़ी गांव में एक, जेठंतरी में 2, कम्मो का बाड़ा में 2, रानी देशी पूरा में 7, समदड़ी में 3, मोखण्डी में 1 एवं देवन्दी भाटी में 1 कोरोना पॉजिटिव आया है। उनके मुताबिक बाडमेर जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की तादाद 50 हो गई है। उन्होंने आमजन से घर पर रहकर कोरोना से निपटने में सहयोग की अपील की है

           ____पुरा पढने के लिए धन्यवाद_

Thursday, April 16, 2020

Lockdown aaj ki taja news 17 April top headlines, jio, trean, modi news, news

Lockdown aaj ki taja news 17 April top headlines, jio, trean, modi news, news


कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के खतरे को कहीं भी आने जाने में रोक है, जिसकी वजह से छात्र अपने घर नहीं जा पा रहे हैं.....

ज्यादा जानकारी के लिए किलक करो
जयपुर।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हजारों छात्र देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से इन दिनों कोटा में फंसे हुए हैं. कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के खतरे को कहीं भी आने जाने में रोक है, जिसकी वजह से छात्र अपने घर नहीं जा पा रहे हैं. वे कोटा में ही फंसे हैं. इसके अलावा कोई और विकल्प उनके पास नहीं है.


कोटा में फंसे छात्रों ने निराश होकर #helpkotastudents और #sendusbackhome हैशटैग के साथ एक ट्विटर अभियान शुरू किया है. स्टूडेंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला (जो कोटा से सांसद हैं), मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्यों को टैग कर रहे हैं.


ये छात्र उत्तर प्रदेश, ओडिशा, बिहार समेत कई राज्यों के रहने वाले हैं. वे आईआईटी-जी और मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा में कोचिंग करते हैं. इन छात्रों ने ट्विटर पर 70 हजार से ज्यादा मेसेज शेयर करके अपनी चिंताओं, चुनौतियों, खतरों और दर्द को बयान किया है. एक छात्र अंशू महाराज ने ट्वीट किया है, 'हम न पढ़ पा रहे हैं और न हमें खाने को कुछ मिल रहा है. हम बिल्कुल बेसहारा हो गए हैं. कृपया हमारी मदद करें.'


आदित्य कुमार नाम के एक अन्य छात्र ने पीएम और उत्तर प्रदेश के सीएम को टैग किया है. उन्होंने ट्वीट किया है, 'हमारे हॉस्टल का मालिक पैसा मांग रहा है और बार-बार हमें परेशान कर रहा है. हम पूरी तरह निराश हो चुके हैं. अब आपसे ही एक उम्मीद है.' इस तरह कई छात्रों ने ट्वीट करके अपनी परेशानी बयान की है.


*लॉकडाउन से बढ़ी परेशानी*

कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए पहले चरण में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया था. अब इसे बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है. लॉकडाउन से ज्यादा परेशानी मजदूर वर्ग और छात्रों को है जो अपने घरों से दूर रह रहे हैं. इस समय में रहने के लिए मकान और खाने का जुगाड़ उनके लिए बहुत मुश्किल काम बन गया है.



Monday, March 2, 2020

भारत में मिला अरबों रूपये का सोना 2020

भारत में मिला अरबों रूपये का सोना

                       
  इस देश को यूँ ही सोने की चिड़िया नहीं कहा जाता है..!
3500 टन की सोने की चट्टान उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में भंडार मिलने से पूरे देश में उत्साह का माहौल है। रिपोर्ट में बताया गया है कि करीब तीन हजार टन से ज्यादा का भंडार सोनभद्र की मिट़्टी के नीचे दबा हुआ है। यही नहीं सोनभद्र के नीचे दबी सोने की चट्टान के आकार के बारे में आप जानेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे। प्रशासन की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की जा चुकी है कि सोनभद्र के हरदी गांव के इलाके की दो पहाड़ियों में सोने, अयस्कों और यूरेनियम समेत कई धातुओं का बड़ा भंडार है। वहीं सोनभद्र के नीचे दबी सोने की चट्टान एक किलोमीटर से ज्यादा लंबी और 18 मीटर गहरी है। इस सोने की चट्टान 15.15 मीटर बताई जा रही है।
                      
सोनभद्र के नीचे दबा सोना लगभग दो ट्रेनों के बराबर बताया जा रहा है। ये भी माना जा रहा है कि सोनभद्र का सोना मिलने से भारत के पास मौजूद सोने का भंडार कई गुना बढ़ा देगा। इसके साथ ही मौजूदा भंडार के मिलने से वो दुनिया में दूसरे नंबर पर आ जाएगा।
सोने के भंडार में इस वक्त अमेरिका पहले नंबर पर है। अमेरिका के पास 8,133.5 टन गोल्ड रिजर्व है। तो वहीं इस वक्त जर्मनी के पास 3,366 टन और तीसरे नंबर पर अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा फंड के पास 2,814 टन सोना बताया जा रहा है। इसके बाद इटली, फ्रांस, और रूस का नंबर आता है।
सोनभद्र में सोने की खोज होने के बाद से भारत पूरी दुनिया की नजर में आ गया है। सोनभद्र की पहाड़ियों के भीतर सोने का पता लगाने वाले डॉक्टर मिश्रा ने मीडिया के बताया कि जमीन के नीचे सोने का भंडार पास ही पास मौजूद है जो कि दो हिस्सों में बंटे हुए हैं। कहा जाता है कि भारत में अंग्रेजों के शासनकाल में भी इस सोने के भंडार के बारे में पता करने की कोशिश की गई थी लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए थे। इस खजाने को खोजने के लिए भारत को 40 साल का लंबा वक्त लग गया।
जानकारी के मुताबिक कई लोगों का कहना है कि पहाड़ियों में अंग्रेजों के समय हुई सोने की खोज के चलते पहाड़ी का नाम 'सोन पहाड़ी' पड़ गया था। जंगलों में रहने वाले आदिवासियों का मानना है कि अंग्रेजों के समय से ही हम इसे 'सोन पहाड़ी' के नाम से जानते हैं।
आदिवासियों का कहना है कि हमें जरा भी अंदाजा नहीं था कि इन पहाड़ियों के नीचे इतना सोना दबा होगा।
कई सालों बाद सबसे पहले 2005 में सोने की खान पता लगाने की कोशिश की गई थी। उस वक्त भी शुरुआती जांच में धातु होने की संभावना जताई गई थी लेकिन धातु के प्रकार और मात्रा के बारे में अंदाजा नहीं लगा सके थे।

सोनभद्र के हरदी में जमीन के नीचे सोना होने की पुष्टि होने के बाद सरकार ने सोने को लेकर कवायद शुरू कर दी है। सरकार ने ई-टेंडरिंग के जरिए ब्लॉकों की नीलामी के लिए सात सदस्यीय टीम का गठन किया है और क्षेत्र की टैगिंग का कार्य किया जाएगा। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई), जिला प्रशासन और खनिज विभाग सोनभद्र के इलाकों की जांच कर रही है। इसके साथ ही विद्युत, चुंबकीय और स्पेक्ट्रोमीटर उपकरणों का प्रयोग कर जांच की जा रही है।
बता दें ताजा रिपोर्ट में  हरदी क्षेत्र में 646.15 किलोग्राम सोने का भंडार होने की पुष्टि हुई है। तो वहीं सोन पहाड़ी में 2943.25 टन सोने का भंडार होने की पुष्टि हुई है। सोने के अलावा यूरेनियम, दूसरे अयस्कों के भी भंडार होने की बात सामने आ रही

Monday, February 17, 2020

पृथ्वी का निर्माण कैसे हुआ 2020

पृथ्वी का निर्माण कैसे हुआ 2020

पृथ्वी का निर्माण कैसे हुआ 2020

1919 में पृथ्वी की उत्पत्ति के संबंध में ज्वारीय परिकल्पना प्रस्तुत किए और सन 1929 में जयपुर में कुछ संशोधन करके इस परिकल्पना को कुछ कली तथ्यों के आधार पर प्रस्तुत किया गया है प्रारंभ में सूर्य गैस का बहुत बड़ा गोला था सूर्य के साथ भ्रमण में दूसरा विशालकाय तारा था जिस प्रकार चंद्रमा के द्वारा जल की सतह पर ज्वार उत्पन्न होता है उसी प्रकार इन वैज्ञानिकों ने समानता बताकर अपने सिद्धांतों को आगे बढ़ाया एक विशाल तारा निहारिका अर्थात वर्तमान सूर्य के पास से गुजरने लगा इससे तारे की गुरुत्वाकर्षण शक्ति के पदार्थ में ज्वार उत्पन्न हुआ और परिणाम स्वरूप सूर्य में से कुछ पदार्थ निकला जैसे जैसे तारा सूर्य के पास आता गया वैसे-वैसे सूर्य से अधिक पदार्थ निकलता गया और जब सबसे कम दूरी पर तारा आ गया तब सबसे अधिक ज्वार के रूप में सूर्य से निकला जैसे ही तारा अपने मार्ग पर आगे बढ़ा वैसे ही पूर्ण सूर्य और तारीख की बीच की दूरी परिणाम स्वरूप पदार्थ निकलने लगा अंत में तारा अपने मार्ग में चला गया लेकिन सूर्य  के द्वारा निकला हुआ भाग सूर्य सितारे जाते समय एक क्षण और सूर्य के केंद्रीय दोनों शक्तियों के कारण अलग हो गया लेकिन सूर्य की गति के कारण तारे  के साथ लगा हुआ था और उसने एक सिंगार अथवा उनके दोनों टूटने से दोनों का निर्माण हुआ इसी प्रकार से अधिक और छोटे ग्रहों का निर्माण हुआ है उसका कुछ ठंडा होने पर निर्माण हुआ है 

Thursday, February 13, 2020

You tube Monitaiztion new rulls 2020,you tube adsens new rulls 2020

You tube Monitaiztion new rulls 2020,you tube adsens new rulls 2020

You tube Monitaiztion new rulls 2020,you tube adsens new rulls 2020

                  Wellcome to back🔙 tachnewshanuman.com

You tube adsens new rulls
    नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का यु ट्यूब मोनोटाईज को लेकर 2020 में एक नया रूल आया है अब यु ट्यूब से पैसा कमाना और भी मुशकिल हो गया है आपको अब 1हजार  subscribe और 4000 घंटे का watch time से काम नहीं चलेगा अब आपको कुछ नया करना होगा

यु ट्यूब मोनोटाईज का नया रूल 2020

1 आपके चैनल की एक थीम होनी चाहिए अलग कैटेगरी का विडियो नहीं होना चाहिए सब एक कैटेगरी के विडियो होने चाहिए 
2 आपको चैनल रिव्यु में जाने पर यह देखा जाएगा की आपका वाच टाईम कहा से आया है 
3 कोई click bet नही होना चाहिए विडियो में
3 विडियो खुद का होना चाहिए किसी का कापी नही होना चाहिए

Sunday, February 9, 2020

पंचायत चुनाव की आज लॉटरी फिर निकली,चौथे चरण के चुनाव की खबर 2020

पंचायत चुनाव की आज लॉटरी फिर निकली,चौथे चरण के चुनाव की खबर 2020


सुवाणा के सरपंच पदों की लॉटरी 11 फरवरी को

‌भीलवाड़ा, 8 फरवरी । ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जयपुर द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुक्रम में नवसृजित/पुनर्गठित ग्राम पंचायतों में सरपंच पद/ वार्ड पंच के लिए पूर्व में डाली गई लॉटरी की समीक्षा की गई। जिले की पंचायत समिति सुवाणा में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर के आदेशानुसार सरपंच पदों के आरक्षण की कार्यवाही 11 फरवरी को प्रातः 9:30 बजे से उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा के न्यायालय कक्ष में की जाएगी। पंचायत समिति सुवाणा में कुल 38 ग्राम पंचायत है । इन पंचायतों के वार्ड पंच के आरक्षण की स्थिति अपरिवर्तनीय रहेगी।

पोस्ट पुरी पढ़ने के लिए धन्यवाद