Thursday, December 3, 2020

पाली न्यूज़ पाली साडेराव चलती बस में घुसा 100 फीट लम्बा पाइप

 पाली न्युज पाली साडेराव चलती बस में घुसा 100 फीट लम्बा पाइप

Pali news







हत्या या हादसा?:चलती बस में घुसा 100 फीट का पाइप; महिला की गर्दन कटी तो युवक का सिर फटा, दोनों की मौत, 11 यात्री घायल

पाली/ 


चलती बस में झूलता पाइप ड्राइवर सीट के पीछे वाली सीट की खिड़की ताेड़कर बस में घुस गया और सबसे पीछे वाली सीट की खिड़की ताेड़कर पार हाे गया।

पाली में हाइवे के पास बिछा रहे थे गैस लाइन, हाइड्रोलिक मशीन से झूल रहा था पाइप

48 यात्री सवार थे, 35 सही सलामत


पाली जिले में जयपुर-अहमदाबाद एनएच-162 पर सांडेराव गांव के निकट मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे भूमिगत गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियाें व बस चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा हाे गया। कंपनी की टीम हाइड्रोलिक मशीन से पाइप उठाकर उसे खड्डे में डाल रही थी, लेकिन हवा में झूलता करीब 100 फीट लंबा और 2 फीट चौड़ाई वाला लाेहे का पाइप उधर से गुजर रही निजी ट्रेवल्स की बस के आर-पार हाे गया।


हाइड्राे मशीन से हवा में झूलता पाइप ड्राइवर सीट के पीछे वाली सीट की खिड़की ताेड़कर बस में घुसा और सबसे पीछे वाली सीट की खिड़की ताेड़कर पार हाे गया। इससे बस में बैठी एक महिला की गर्दन धड़ से अलग हाे गई। एक युवक का सिर फट गया। दाेनाें के क्षत-विक्षत शव बस से निकालकर पुलिस ने मोर्चरी में रखवाए।


बस में सवार 11 लाेग घायल हाे गए, जिनमें 3 की हालत गंभीर है

बस में सवार 11 लाेग घायल हाे गए, जिनमें 3 की हालत गंभीर है

इस जानलेवा लापरवाही के ये 3 बड़े जिम्मेदार


1. भूमिगत गैस पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनी


कंपनी के अफसरों और कर्मचारियों ने चलते ट्रैफिक के बीच ही काम शुरू कर दिया। कोई ऐहतियात नहीं बरती गई।


2. एनएच-162 पर सांडेराव में तैनात ट्रैफिक पुलिस


काम के दौरान न तो ट्रैफिक डायवर्ट करने के इंतजाम किए और न ही कंपनी के कर्मचारियों पर सख्ती की।


3. हादसाग्रस्त निजी बस का चालक और परिचालक


हाइड्रोलिक मशीन से लटक रहे इतने लंबे व चौड़े लोहे के पाइप पर ध्यान ही नहीं दिया और हादसा हो गया

Tuesday, December 1, 2020

news sticker download 2020 copyright free news sticker download 2020

 news sticker download 2020 copyright free news sticker download 2020

Copyright free news photo


फ्री न्युज स्टीकर कैसे डाउनलोड करे इस बात को लेकर हम आज आपको बताऐगे की आप बिना पैसे दिये फ्री न्युज लोगो एण्ड स्टीकर कैसे डाउनलोड कर सकते हैं तथा आप न्युज कैसे बना सकते हो वो भी अपने मोबाइल फोन से तो मैं आपको कुछ स्टेप बताउगा उसके अनुसार आप न्युज लोगो एण्ड न्युज स्टीकर डाउनलोड कर सकतें है तथा न्युज बना भी सकते हैं उसे YOU TUBE पर अपलोड कर सकते हैं यह बिल्कुल COPYRIGHT FREE HAI 

 तो आप अगर न्युज विडियो बनाना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल फोन मे KINEMASTER APP को डाउनलोड करना पडेगा तथा  आपको कुछ स्टीकर की जरूरत भी पडेगी वो आप GOOGLE पर जाकर आपको सर्च करना पडेगा ( copyright free news stickers)  जैसे ही आप गूगल पर इस प्रकार लिखोगे तो आपके सामने ढेरों website खुल कर आ जाएगी और आपको सिर्फ एक ही साइट के उपर किल्क करना है और उसमें से आपको क इ सारे अच्छे अच्छे स्टीकर देखने को मिलेगे तो आप अपने हिसाब से कोइ भी स्टीकर डाउनलोड कर सकते हैं और उन स्टीकर को आपको PNG me convert करना पडेगा और बाद में आपको अपना काइनमास्टर एप खोलना पडेगा तथा आप अपने हिसाब से लेयर की सहायता से स्टीकर को सही सेट करके news video bna सकते है तथा उसे you tube पर डाल सकते है आपको कोई भी copyright का सामना नही करना पड़ेगा 

Monday, November 30, 2020

Rajsthan police cut off जिलेवार 2020|| rajsthan police result 2020|| rajsthan police result kab ayega 2020

 Rajsthan police cut off जिलेवार 2020|| rajsthan police result 2020|| rajsthan police result kab ayega 2020



जानिए कब आऐगा पुलिस कान्सटेबल का रिजल्ट और

कितनी रहेगी कट आफ पास होने के लिए कितने नम्बर

लाने होगे? 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग पर पर ब्लॉग पर पर हमारे ब्लॉग पर पर सभी का हमारे ब्लॉग पर पर ब्लॉग पर पर हमारे ब्लॉग पर पर ब्लॉग पर आज हम आपको बताएंगे कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट को लेकर आए जो कि कब आने वाला है रिजल्ट रिजल्ट कैसे देख सकते हो तथा जिलेवार कटऑफ हम आपको बताएंगे तो आप हैं जो कि इस पोस्ट को पूरा पर दे रही है और कटऑफ पूरी की पूरी चले भाई जी बताई जाएगी आपको तो यह पोस्ट थोड़ी लंबी है तो आप पूरा का पूरा जो कि पढ़ कर एक बार जरूर अवश्य देखें ताकि आपको कोई परेशानी नहीं हो मैं आपको बता देता हूं कि यह राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट है जो कि आने की संभावित तिथि है वह है दिसंबर महीने में रिजल्ट है जो कि आ सकता है पूरी संभावना जताई जा रही है परंतु हो सकता है कि दिसंबर से पहले रिजल्ट आ सकता है दिसंबर के बाद में जो कि दिसंबर के बाद कभी भी आ सकता है टॉप की बात करें तो हम हैं तो भेजो कि कि परीक्षा में जिनके परीक्षा में 45 या उससे ज्यादा 50 नंबर बन रहे हैं तो आपको क्या करना है कि जिन जिन के 50 नंबर बन रहे हैं वह दौड़ की तैयारी कर सकते हैं और सिलेक्शन की अगर बात करें तो कट ऑफ के ऊपर रहेगी कटऑफ कितने रहने वाली है वह भी तक किसी को पता नहीं है वह रिजल्ट जारी होने के बाद जिले वाइज है जो कि पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर है जो कि जारी किया जाएगा वहां पर रिजल्ट है जो कि जारी होने के ठीक बाद ही कट ऑफ जारी हो जाएगी जिसमें हर जिले में कितनी कटऑफ जाएगी आपको इसमें इसमें पता चल जाएगा और भेजो की कटऑफ बड़ी आसान तरीके से देख सकते हो और उसके बाद आपको जो कि  जो कि जारी कर सकते हो दौड़ती और आपका सिलेक्शन हो जाएगा तो आपको कोई परेशानी की बात नहीं है आप बड़ी आसानी से जो कि इसकी तैयारी कर सकती हो दौड़ की

Tuesday, September 15, 2020

चितलवाना सुराचंन्द न्युज, विधुत पोल खडा कर रहे पाच युवकों आया कंरट तीन की मौत

चितलवाना सुराचंन्द न्युज, विधुत पोल खडा कर रहे पाच युवकों आया कंरट तीन की मौत

विधुत पोल खडा कर रहे पाच युवकों आया कंरट तीन की मौत

पऐसे हुआ दर्दनाक हादसा

सुराचंद निवासी चिमाराम के खेत में पॉल को

खड़ा कर रहे थे। उसी टाइम पास में गुजर रही

11 केवी बिजली की लाइन से खंबा टच होने से

काइलाज जारी

इन पांचों को करंट आ गया। घटना के बाद स्थानीय

ग्रामीणों ने तुरंत सांचौर स्थित बीलाल हॉस्पिटल

नवज्योति/चितलवाना।

पहुंचाया गया। इलाज के दौरान तीन जनों ने डीएम

तौड़ दिया जबकि दो गंभीर घायलों का इलाज

चितलवाना डिस्कॉम क्षेत्र के सुराचंद में मंगलवार

जारी है। घटना के बाद डिस्कॉम विभाग राजस्व

दोपहर करीब पांच बजे अपने खेत में विद्युत

विभाग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर

पोल खड़े कर रहे पांच लोग करंट की चपेट में

मौके का जायज लिया।

आने से तीन की अकाल मौत हो गई जबकि दो

गंभीर घायल हो गए। घायलों का सांचौर स्थित के संपर्क में आने से पोल को पकड़कर खड़े

इनका कहना है

पांच जनों को करंट लग जाने से धनाराम पुत्र

दुर्घटना के शिकार लोगों ने सूराचन्द

वन एवं पर्यावरणमंत्री

गुला राम मेघवाल उम्र 36 वर्ष निवासी सुराचंद,

जीएसएस पर फोन करके लाइनमैन से

शटडाउन मांगा था। लेकिन लाइनमैन ने बोला

सुखराम विश्नोई आज चीमाराम पुत्र खीमाराम जाति मेघवाल उम्र 38

कि मैं बाहर हूं अभी शटडाउन नहीं मिल पाएगा

वर्ष व पूराराम पुत्र गेना राम उम्र 25 वर्ष निवासी बावजूद भी लोग डिस्कॉम को बिना सूचना दिए

सुबह पहुंचेंगे

सूरा चंद की मौत हो गई। जबकि हादसे में खेताराम पोल खड़ा करने में जुट गए ऐसे में पास से जहां

निजी अस्पताल में इलाज जारी है। चितलवाना पुत्रखुमाराम जाति मेघवाल उम्र 30 वर्ष वगोरखा

पोल खड़ा करने में लग गए। ऐसे मैं जैसे ही

डिस्कॉम से सहायक अभियन्ता पूनमाराम विश्नोई राम पुत्र राणाराम उम्र 30 वर्ष जाति माली गंभीर

पोल को खड़ा किया पोल पास से गुजर रही

इलेवन लाइन के संपर्क में आ जाने से पोल में

ने बताया कि डिस्कॉम क्षेत्र के सुराचंद निवासी घायल हो गए। हादसे में तीन जनों की मौत के करंट आ गया और पांचों लोग जो पोल

पांच लोग अपने खेत में विद्युत पोल खड़ा कर बाद शव सांचौर स्थित मोर्चरी में रखवाया गया। पकड़कर खड़े थे सभी को करंट लगा। तीन की

रहे थे। इस दौरान जैसे ही पोल खड़ा किया। तब जबकि हादसे में दो जने गंभीर घायल हुए युवकों

मौत हो गई दो घायल है।

विद्युत पोल के ऊपर से गुजर रही इलेवन लाइन का बीलाल अस्पताल सांचौर में इलाज जारी है।

पूनमाराम विश्नोई, सहायक अभियन्ता,

डिस्कॉम चितलवाना


Thursday, August 20, 2020

बाबा रामदेव मंदिर कब खुलेगा 2020,बाबा रामदेव मंदिर रूणिचा,बाबा रामदेव

 बाबा रामदेव मंदिर कब खुलेगा 2020,बाबा रामदेव मंदिर रुणिचा, बाबा रामदेव मंदिर

जन जन के आराध्य और लोक देवता बाबा

रामदेव के 636वें भादवा मेले की दूज के

दिन समाधि परिसर पूरी तरह से खाली रहा।

वहीं बाबा की समाधि का अभिषेक भी बिना

श्रद्धालुओं के जयकारों के साथ किया गया।

कोविड-19 महामारी के चलते रामदेवरा में

इस वर्ष आयोजित होने वाला भादवा मेले को

प्रशासनिक तौर पर स्थगित करने के कारण

रामदेवरा में भादवा मेले का आयोजन नहीं

हुआ। जिससे रामदेवरा में प्रतिवर्ष दूज के दिन

जहां लाखों श्रद्धालु उमड़ते हैं।

वहीं इस वर्ष कस्बे में दूज के दिन एक भी

श्रद्धालु समाधि परिसर में नहीं दिखाई दिया।

दूज के दिन से भादवा मेले का विधिवत

शुभारंभ होता है और 15 दिन तक भादवा

मेले का आयोजन किया जाता है। गुरूवार को

मेले का आयोजन किया जाता है। गुरूवार को
दूज के अवसर पर रामदेवरा में इक्का दुक्का
यात्री ही दिखे।
वहीं समाधी परिसर के आस-पास पुलिस
जाब्ता तैनात होने के कारण श्रद्धालुओं को
समाधि परिसर के मुख्य द्वार तक भी नहीं
जाने दिया गया। गौरतलब है कि रामदेवरा में
भादवा माह में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले
भादवा मेले में लाखों श्रद्धालु बाबा की समाधि
पर माथा टेकने आते हैं और मन्नत मांगते हैं।

Sunday, August 16, 2020

रेखाराम बेनिवाल| बाडमेर गुडामालानी रेखाराम बेनिवाल की गोली मारकर हत्या

 आरजीटी थाना क्षेत्र में बजरी माफिया में खूनी झड़प एक हिस्ट्रीशीटर की मौत


बाड़मेर (गुड़ामालानी) : बजरी खनन माफियाओं के दो पक्षों के बीच फायरिंग, एक की मौत


बाड़मेर में बीती रात बजरी खनन माफिया में विवाद हो गया. जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी. जिससे तरफ एक व्यक्ति घायल हो गया. जिन्हें अस्पताल ले जाते वक्त बीच रास्ते मे दम तोड़ दिया मृतक का नाम आरजीटी थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर रेखाराम बेनीवाल बताया जा रहा है.


आरजीटी थाना इलाके के भाटाला गांव में बीती रात बजरी खनन माफिया के दो पक्षो में अवैध बजरी खनन को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में हुई फायरिंग होने एवं मारपीट से एक पक्ष के घायल की इलाज के लिए सांचोर ले जाते वक्त रास्ते मे मौत हो गई.



भाटाला गांव में बजरी खनन खननं को लेकर दोनो पक्षों में करीब 15 दिन पहले भी विवाद हो चुका था. जिसका मुकदमा भी दर्ज हुआ था. बीती रात जब दोनों पक्षो में वार्ता के बाद समझौता भी हुआ था इस दौरान उनके बीच फिर झगड़ा हो गया. यहां आरोपियों ने एक-दूसरे पर फायरिंग कर मारपीट की. जिसमें फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. गुडामालानी अस्पताल में मोर्चरी में रखवाया गया है।

Saturday, August 15, 2020

मौसम जानकारी राजस्थान today| राजस्थान में कहा कहा बारिश होगी 2020

 राजस्थान के इन जिलो में होगी भारी बारिश


राजस्थान के जालोर व बाडमेर में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग नी दी जानकारी अगले 48 घंटें में भारी बारिश की चेतावनी इधर देखा जाए तो जोधपुर में बारिश आफत बनी हुइ है तथा जोधपुर में दो दिन की बारिश ने जन जीवन को काफी हद तक नुकसान पहुचाया है और बारिश के साथ गलियों तथा मोहले में करीब पाच पाच फिट मिटटी का जमाव हो गया तथा बाहर खडे यातायात मोटरसाइकिल टेक्सी आदि मिटटी में दब गए


बाड़मेर में भारी बारिश की चेतावनी

बाड़मेर के सिणधरी तथा धोरीमन्ना तारतार चौहटन मै हाइ अलर्ट जारी किया गया है यहा अगले  48 घंटे में भारी बारिश हो सकती है


जालोर में रे

ड अलर्ट

जालोर के भीनमाल साचोर रानीवाडा जसंवन्तपुरा आदि में बारिश का हाइ अलर्ट जारी

Tuesday, May 19, 2020

जालोर जिले में आज आए 10 और कोरोना रोगी कुल मरीजों की संख्या 107

जालोर जिले में आज आए 10 और कोरोना रोगी कुल मरीजों की संख्या 107


जालोर जिले में आज आए 10 और कोरोना रोगी कुल मरीजों की संख्या       

पल पल कोरोना पर नजर ।


Tach news by hanuman soni

जिले में Corona virus  के मामलों में इजाफा,
आज 10 नए पॉजिटिव मरीज आये सामने
जिले में आंकड़ा पहुंचा 107रोडला आहोर में 1, जूनी बाली में 3, लाखनी में 1, कलापुरा जालोर में 1, जसवन्तपुरा में 3,  सरत सियाणा में 1 पॉजिटिव आये सामनेरायथल के 2 पॉजिटिव की वापस रिपोर्ट आई पॉजिटिव2 संक्रमित लोगों की हो चुकी है मौत

बाडमेर जिले के समदड़ी क्षेत्र में आज 17 कोरोना पॉजिटिव आये|| barmer Corona updates

बाडमेर जिले के समदड़ी क्षेत्र में आज 17 कोरोना पॉजिटिव आये|| barmer Corona updates
                 

बाडमेर जिले के समदड़ी क्षेत्र में आज 17 कोरोना पॉजिटिव आये


 यह धारवी से लौटे थे। इनको आते ही कोरेनटाइन किया गया था।*
*मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि समदड़ी क्षेत्र के*

कोटड़ी गांव में एक, जेठंतरी में 2, कम्मो का बाड़ा में 2, रानी देशी पूरा में 7, समदड़ी में 3, मोखण्डी में 1 एवं देवन्दी भाटी में 1 कोरोना पॉजिटिव आया है। उनके मुताबिक बाडमेर जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की तादाद 50 हो गई है। उन्होंने आमजन से घर पर रहकर कोरोना से निपटने में सहयोग की अपील की है

           ____पुरा पढने के लिए धन्यवाद_

Thursday, April 16, 2020

Lockdown aaj ki taja news 17 April top headlines, jio, trean, modi news, news

Lockdown aaj ki taja news 17 April top headlines, jio, trean, modi news, news


कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के खतरे को कहीं भी आने जाने में रोक है, जिसकी वजह से छात्र अपने घर नहीं जा पा रहे हैं.....

ज्यादा जानकारी के लिए किलक करो
जयपुर।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हजारों छात्र देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से इन दिनों कोटा में फंसे हुए हैं. कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के खतरे को कहीं भी आने जाने में रोक है, जिसकी वजह से छात्र अपने घर नहीं जा पा रहे हैं. वे कोटा में ही फंसे हैं. इसके अलावा कोई और विकल्प उनके पास नहीं है.


कोटा में फंसे छात्रों ने निराश होकर #helpkotastudents और #sendusbackhome हैशटैग के साथ एक ट्विटर अभियान शुरू किया है. स्टूडेंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला (जो कोटा से सांसद हैं), मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्यों को टैग कर रहे हैं.


ये छात्र उत्तर प्रदेश, ओडिशा, बिहार समेत कई राज्यों के रहने वाले हैं. वे आईआईटी-जी और मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा में कोचिंग करते हैं. इन छात्रों ने ट्विटर पर 70 हजार से ज्यादा मेसेज शेयर करके अपनी चिंताओं, चुनौतियों, खतरों और दर्द को बयान किया है. एक छात्र अंशू महाराज ने ट्वीट किया है, 'हम न पढ़ पा रहे हैं और न हमें खाने को कुछ मिल रहा है. हम बिल्कुल बेसहारा हो गए हैं. कृपया हमारी मदद करें.'


आदित्य कुमार नाम के एक अन्य छात्र ने पीएम और उत्तर प्रदेश के सीएम को टैग किया है. उन्होंने ट्वीट किया है, 'हमारे हॉस्टल का मालिक पैसा मांग रहा है और बार-बार हमें परेशान कर रहा है. हम पूरी तरह निराश हो चुके हैं. अब आपसे ही एक उम्मीद है.' इस तरह कई छात्रों ने ट्वीट करके अपनी परेशानी बयान की है.


*लॉकडाउन से बढ़ी परेशानी*

कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए पहले चरण में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया था. अब इसे बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है. लॉकडाउन से ज्यादा परेशानी मजदूर वर्ग और छात्रों को है जो अपने घरों से दूर रह रहे हैं. इस समय में रहने के लिए मकान और खाने का जुगाड़ उनके लिए बहुत मुश्किल काम बन गया है.



Monday, March 2, 2020

भारत में मिला अरबों रूपये का सोना 2020

भारत में मिला अरबों रूपये का सोना

                       
  इस देश को यूँ ही सोने की चिड़िया नहीं कहा जाता है..!
3500 टन की सोने की चट्टान उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में भंडार मिलने से पूरे देश में उत्साह का माहौल है। रिपोर्ट में बताया गया है कि करीब तीन हजार टन से ज्यादा का भंडार सोनभद्र की मिट़्टी के नीचे दबा हुआ है। यही नहीं सोनभद्र के नीचे दबी सोने की चट्टान के आकार के बारे में आप जानेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे। प्रशासन की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की जा चुकी है कि सोनभद्र के हरदी गांव के इलाके की दो पहाड़ियों में सोने, अयस्कों और यूरेनियम समेत कई धातुओं का बड़ा भंडार है। वहीं सोनभद्र के नीचे दबी सोने की चट्टान एक किलोमीटर से ज्यादा लंबी और 18 मीटर गहरी है। इस सोने की चट्टान 15.15 मीटर बताई जा रही है।
                      
सोनभद्र के नीचे दबा सोना लगभग दो ट्रेनों के बराबर बताया जा रहा है। ये भी माना जा रहा है कि सोनभद्र का सोना मिलने से भारत के पास मौजूद सोने का भंडार कई गुना बढ़ा देगा। इसके साथ ही मौजूदा भंडार के मिलने से वो दुनिया में दूसरे नंबर पर आ जाएगा।
सोने के भंडार में इस वक्त अमेरिका पहले नंबर पर है। अमेरिका के पास 8,133.5 टन गोल्ड रिजर्व है। तो वहीं इस वक्त जर्मनी के पास 3,366 टन और तीसरे नंबर पर अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा फंड के पास 2,814 टन सोना बताया जा रहा है। इसके बाद इटली, फ्रांस, और रूस का नंबर आता है।
सोनभद्र में सोने की खोज होने के बाद से भारत पूरी दुनिया की नजर में आ गया है। सोनभद्र की पहाड़ियों के भीतर सोने का पता लगाने वाले डॉक्टर मिश्रा ने मीडिया के बताया कि जमीन के नीचे सोने का भंडार पास ही पास मौजूद है जो कि दो हिस्सों में बंटे हुए हैं। कहा जाता है कि भारत में अंग्रेजों के शासनकाल में भी इस सोने के भंडार के बारे में पता करने की कोशिश की गई थी लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए थे। इस खजाने को खोजने के लिए भारत को 40 साल का लंबा वक्त लग गया।
जानकारी के मुताबिक कई लोगों का कहना है कि पहाड़ियों में अंग्रेजों के समय हुई सोने की खोज के चलते पहाड़ी का नाम 'सोन पहाड़ी' पड़ गया था। जंगलों में रहने वाले आदिवासियों का मानना है कि अंग्रेजों के समय से ही हम इसे 'सोन पहाड़ी' के नाम से जानते हैं।
आदिवासियों का कहना है कि हमें जरा भी अंदाजा नहीं था कि इन पहाड़ियों के नीचे इतना सोना दबा होगा।
कई सालों बाद सबसे पहले 2005 में सोने की खान पता लगाने की कोशिश की गई थी। उस वक्त भी शुरुआती जांच में धातु होने की संभावना जताई गई थी लेकिन धातु के प्रकार और मात्रा के बारे में अंदाजा नहीं लगा सके थे।

सोनभद्र के हरदी में जमीन के नीचे सोना होने की पुष्टि होने के बाद सरकार ने सोने को लेकर कवायद शुरू कर दी है। सरकार ने ई-टेंडरिंग के जरिए ब्लॉकों की नीलामी के लिए सात सदस्यीय टीम का गठन किया है और क्षेत्र की टैगिंग का कार्य किया जाएगा। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई), जिला प्रशासन और खनिज विभाग सोनभद्र के इलाकों की जांच कर रही है। इसके साथ ही विद्युत, चुंबकीय और स्पेक्ट्रोमीटर उपकरणों का प्रयोग कर जांच की जा रही है।
बता दें ताजा रिपोर्ट में  हरदी क्षेत्र में 646.15 किलोग्राम सोने का भंडार होने की पुष्टि हुई है। तो वहीं सोन पहाड़ी में 2943.25 टन सोने का भंडार होने की पुष्टि हुई है। सोने के अलावा यूरेनियम, दूसरे अयस्कों के भी भंडार होने की बात सामने आ रही

Monday, February 17, 2020

पृथ्वी का निर्माण कैसे हुआ 2020

पृथ्वी का निर्माण कैसे हुआ 2020

पृथ्वी का निर्माण कैसे हुआ 2020

1919 में पृथ्वी की उत्पत्ति के संबंध में ज्वारीय परिकल्पना प्रस्तुत किए और सन 1929 में जयपुर में कुछ संशोधन करके इस परिकल्पना को कुछ कली तथ्यों के आधार पर प्रस्तुत किया गया है प्रारंभ में सूर्य गैस का बहुत बड़ा गोला था सूर्य के साथ भ्रमण में दूसरा विशालकाय तारा था जिस प्रकार चंद्रमा के द्वारा जल की सतह पर ज्वार उत्पन्न होता है उसी प्रकार इन वैज्ञानिकों ने समानता बताकर अपने सिद्धांतों को आगे बढ़ाया एक विशाल तारा निहारिका अर्थात वर्तमान सूर्य के पास से गुजरने लगा इससे तारे की गुरुत्वाकर्षण शक्ति के पदार्थ में ज्वार उत्पन्न हुआ और परिणाम स्वरूप सूर्य में से कुछ पदार्थ निकला जैसे जैसे तारा सूर्य के पास आता गया वैसे-वैसे सूर्य से अधिक पदार्थ निकलता गया और जब सबसे कम दूरी पर तारा आ गया तब सबसे अधिक ज्वार के रूप में सूर्य से निकला जैसे ही तारा अपने मार्ग पर आगे बढ़ा वैसे ही पूर्ण सूर्य और तारीख की बीच की दूरी परिणाम स्वरूप पदार्थ निकलने लगा अंत में तारा अपने मार्ग में चला गया लेकिन सूर्य  के द्वारा निकला हुआ भाग सूर्य सितारे जाते समय एक क्षण और सूर्य के केंद्रीय दोनों शक्तियों के कारण अलग हो गया लेकिन सूर्य की गति के कारण तारे  के साथ लगा हुआ था और उसने एक सिंगार अथवा उनके दोनों टूटने से दोनों का निर्माण हुआ इसी प्रकार से अधिक और छोटे ग्रहों का निर्माण हुआ है उसका कुछ ठंडा होने पर निर्माण हुआ है 

Thursday, February 13, 2020

You tube Monitaiztion new rulls 2020,you tube adsens new rulls 2020

You tube Monitaiztion new rulls 2020,you tube adsens new rulls 2020

You tube Monitaiztion new rulls 2020,you tube adsens new rulls 2020

                  Wellcome to back🔙 tachnewshanuman.com

You tube adsens new rulls
    नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का यु ट्यूब मोनोटाईज को लेकर 2020 में एक नया रूल आया है अब यु ट्यूब से पैसा कमाना और भी मुशकिल हो गया है आपको अब 1हजार  subscribe और 4000 घंटे का watch time से काम नहीं चलेगा अब आपको कुछ नया करना होगा

यु ट्यूब मोनोटाईज का नया रूल 2020

1 आपके चैनल की एक थीम होनी चाहिए अलग कैटेगरी का विडियो नहीं होना चाहिए सब एक कैटेगरी के विडियो होने चाहिए 
2 आपको चैनल रिव्यु में जाने पर यह देखा जाएगा की आपका वाच टाईम कहा से आया है 
3 कोई click bet नही होना चाहिए विडियो में
3 विडियो खुद का होना चाहिए किसी का कापी नही होना चाहिए

Sunday, February 9, 2020

पंचायत चुनाव की आज लॉटरी फिर निकली,चौथे चरण के चुनाव की खबर 2020

पंचायत चुनाव की आज लॉटरी फिर निकली,चौथे चरण के चुनाव की खबर 2020


सुवाणा के सरपंच पदों की लॉटरी 11 फरवरी को

‌भीलवाड़ा, 8 फरवरी । ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जयपुर द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुक्रम में नवसृजित/पुनर्गठित ग्राम पंचायतों में सरपंच पद/ वार्ड पंच के लिए पूर्व में डाली गई लॉटरी की समीक्षा की गई। जिले की पंचायत समिति सुवाणा में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर के आदेशानुसार सरपंच पदों के आरक्षण की कार्यवाही 11 फरवरी को प्रातः 9:30 बजे से उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा के न्यायालय कक्ष में की जाएगी। पंचायत समिति सुवाणा में कुल 38 ग्राम पंचायत है । इन पंचायतों के वार्ड पंच के आरक्षण की स्थिति अपरिवर्तनीय रहेगी।

पोस्ट पुरी पढ़ने के लिए धन्यवाद

Saturday, February 8, 2020

पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई सभी नोटिफिकेशन पर मुहर

पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई सभी नोटिफिकेशन पर  मुहर

पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई सभी नोटिफिकेशन पर  मुहर

राजस्थान में पंचायत चुनाव से जुड़ा मामला

राजस्थान में पंचायत चुनाव को लेकर है जो बहुत गांव एव जिले प्रभावित है इसके चलते सबसे ज्यादा सरपंच पद के उम्मीदवार ज्यादा प्रभावित है सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत चुनाव को लेकर जो 24 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया था उसके तहत चुनाव करवाये जाने थे परंतु अब मामला कुछ और ही सामने आ रहा है पंचायत चुनाव है जो की अप्रेल में 15 तारीख को होने वाले थे उस पर सुप्रीम कोर्ट ने  मुहर लगा दी हैं इसके चलते चुनाव है जो अप्रेल के मध्यावधि में कराए जाएंगे इसके चलते सरकार ने जयसिंह बनाम सरकार से रिपोर्ट मांगी है उसके तहत चुनाव कार्यक्रम कोई बदलाव नही किया जाएगा और चुनाव जल्द ही करवाने की मांग की है

Monday, January 27, 2020

पंचायती राज चुनाव की आज की खबर,चौथे चरण के चुनाव कब होंगे 2020

पंचायती राज चुनाव की आज की खबर,चौथे चरण के चुनाव कब होंगे 2020

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग स्पॉट स्पॉट ब्लॉग स्पॉट स्पॉट पर आज हम आपको बताएंगे पंचायती राज चुनाव जो कि कि जो कि कि चुनाव जो कि कि जो कि कि चौथे चरण के चुनाव में वह कब होने वाले हैं तो आप पूरा पढ़िए और मैं आपको बता दूं कि चौथे चरण के चुनाव है जो कि 15 अप्रैल को होने वाले हैं जियो सुप्रीम कोर्ट से फैसला आ गया है कि जो कि छात्रसंघ के चुनाव थे चुनाव थे के चुनाव थे थे वह 15 अप्रैल को होने वाले हैं और इसमें पंच व सरपंच पर दांत के भी सुना शामिल है और इसमें है जो की की लॉटरी कुछ जिलों की दुबारा निकाली जाएगी जिसमें लॉटरी वह कलेक्टर के माध्यम से निकाली जाएगी और जिला कलेक्टर ने चोरी जिला कलेक्टर को जो की है सरकार ने आदेश दे दिए हैं कि 3 दिनों के भीतर ही जल्द से जल्द है जो लॉटरी निकालने की कोशिश की जाए और सभी जिला कलेक्टर अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं और 28 फरवरी को है जो की लॉटरी द्वारा निकाली जा सकती है जो कि कुछ पंचायत हैं उसमें और सिरोही में है जो कि लॉटरी वह दुबारा निकाली जाएगी यह तो तय है उसके बाद सांचौर चितलवाना मैं जो कि दुबारा निकाली जाएगी इसमें पर पड़ने वाला है और उन्होंने जो भी किया है जो सभी व्यस्त गया है और हो सकता है कि लॉटरी दुबारा ना निकले परंतु यह तो पक्का शॉप लॉटरी दुबारा निकल सकती है या नहीं निकल सकती है लॉटरी आप अपने कमेंट में जरूर बताइए कि लॉटरी है जो कि दुबारा निकल सकती है या नहीं निकल सकती है पंच व सरपंचों की लॉटरी है जोकि और यहां पर यहां पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि जो पंच सरपंच में ₹50000 से ज्यादा है जो खर्चा नहीं कर सकते हैं और इससे ज्यादा खर्चा हुआ तो उनको है जो कि जुर्माना भी भरना जुर्माना भी भरना पड़ सकता है और ऐसी न्यूज़ मैं आपके लिए और लाता रहूंगा न्यूज़ मैं आपके लिए और लाता रहूंगा आपके लिए और लाता रहूंगा अपना कमेंट में राय बताना बिल्कुल भी ना भूले भूले

Thursday, January 9, 2020

राजस्थान हाईकोर्ट में कट आफ कितनी रहेगी 2020,rajsthan high court exam

राजस्थान हाईकोर्ट में कट आफ कितनी रहेगी 2020,rajsthan high court exam

राजस्थान हाईकोर्ट में कट आफ कितनी रहेगी 2020,rajsthan high court exam

Rajasthan High Court mein kitni cutoff hai ki main aaj aapko pura detail mein bataunga to pura ka pura bloque hai joki Patna aap sabhi ka Swagat Hai Hamare website per Aaj sham ko bataunga Rajasthan High Court ki cutoff ke bare mein to Chaliye start karte hain pura aur pura ka pura Patna tabhi aapko samajh mein aaega to Rajasthan High Court ki cut off hai joki ST SC OBC general ke bare mein purv bataunga aapko ismein 85 mark mein se aapko itne marks laane Honge Aur Kya Hai Iski Rahega competition kya hai iska kya Nahin Hai To aapko kya karna hai ki ki jo aap ki category Hai Uske hisab se aapko dekh lena hai to Yahan per Main Bataun ki aisi ke liye hai jo ki 5 mein se a 71 marks laane Honge aur OBC Ke Liye Hai 85 mein se 81 marks laane Honge pass hone ke liye aur St ke liye hai jo ki ki fight mein se a 71 ank laane Honge aur general ke liye 85 mein se attitude ank laane Honge is Prakar se aapki hai joki cut off Rahegi aur jab iski exam Aaegi tab main aapko admit card par ke bare Mein Bata Dunga ISC exam date Aaegi tab aap admit card dekh sakte ho aur use kaise download kiya Jata Hai admit card ko online to main aapko usmein bata dunga Agali post likhunga tab usmein aapko bata dunga aur abhi filhal iski High Court ki exam date declare Nahin Hui Hai To aapko Koi PP search karne ki jarurat Nahin Hai Rajasthan High Court date ke bare Mein Kahin Bhi Vishwas mat kijiye Agar iski light a Gai to Uske official website hai usmein notification a Jaega aur vahan se main turant aapko article ke Madhyam se Samjha Dunga Aur usmein bata dunga Kabhi uski exam Hone Wali Hai aur kaise admit card download ki jaati hai aur kahan se admit card download Kiye Jate aur aapka exam centre kahan Rahega ka Nahin Rahega to aap ki puri Jankari Dene Ki Koshish Karunga Jay Hind doston Milte Hain agly post mein