Advertisement |
आरजीटी थाना क्षेत्र में बजरी माफिया में खूनी झड़प एक हिस्ट्रीशीटर की मौत
बाड़मेर (गुड़ामालानी) : बजरी खनन माफियाओं के दो पक्षों के बीच फायरिंग, एक की मौत
बाड़मेर में बीती रात बजरी खनन माफिया में विवाद हो गया. जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी. जिससे तरफ एक व्यक्ति घायल हो गया. जिन्हें अस्पताल ले जाते वक्त बीच रास्ते मे दम तोड़ दिया मृतक का नाम आरजीटी थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर रेखाराम बेनीवाल बताया जा रहा है.
आरजीटी थाना इलाके के भाटाला गांव में बीती रात बजरी खनन माफिया के दो पक्षो में अवैध बजरी खनन को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में हुई फायरिंग होने एवं मारपीट से एक पक्ष के घायल की इलाज के लिए सांचोर ले जाते वक्त रास्ते मे मौत हो गई.
भाटाला गांव में बजरी खनन खननं को लेकर दोनो पक्षों में करीब 15 दिन पहले भी विवाद हो चुका था. जिसका मुकदमा भी दर्ज हुआ था. बीती रात जब दोनों पक्षो में वार्ता के बाद समझौता भी हुआ था इस दौरान उनके बीच फिर झगड़ा हो गया. यहां आरोपियों ने एक-दूसरे पर फायरिंग कर मारपीट की. जिसमें फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. गुडामालानी अस्पताल में मोर्चरी में रखवाया गया है।
0 comments: