Advertisement |
बाबा रामदेव मंदिर कब खुलेगा 2020,बाबा रामदेव मंदिर रुणिचा, बाबा रामदेव मंदिर
जन जन के आराध्य और लोक देवता बाबा
रामदेव के 636वें भादवा मेले की दूज के
दिन समाधि परिसर पूरी तरह से खाली रहा।
वहीं बाबा की समाधि का अभिषेक भी बिना
श्रद्धालुओं के जयकारों के साथ किया गया।
कोविड-19 महामारी के चलते रामदेवरा में
इस वर्ष आयोजित होने वाला भादवा मेले को
प्रशासनिक तौर पर स्थगित करने के कारण
रामदेवरा में भादवा मेले का आयोजन नहीं
हुआ। जिससे रामदेवरा में प्रतिवर्ष दूज के दिन
जहां लाखों श्रद्धालु उमड़ते हैं।
वहीं इस वर्ष कस्बे में दूज के दिन एक भी
श्रद्धालु समाधि परिसर में नहीं दिखाई दिया।
दूज के दिन से भादवा मेले का विधिवत
शुभारंभ होता है और 15 दिन तक भादवा
मेले का आयोजन किया जाता है। गुरूवार को
0 comments: