Monday, November 30, 2020

Rajsthan police cut off जिलेवार 2020|| rajsthan police result 2020|| rajsthan police result kab ayega 2020

 Rajsthan police cut off जिलेवार 2020|| rajsthan police result 2020|| rajsthan police result kab ayega 2020



जानिए कब आऐगा पुलिस कान्सटेबल का रिजल्ट और

कितनी रहेगी कट आफ पास होने के लिए कितने नम्बर

लाने होगे? 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग पर पर ब्लॉग पर पर हमारे ब्लॉग पर पर सभी का हमारे ब्लॉग पर पर ब्लॉग पर पर हमारे ब्लॉग पर पर ब्लॉग पर आज हम आपको बताएंगे कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट को लेकर आए जो कि कब आने वाला है रिजल्ट रिजल्ट कैसे देख सकते हो तथा जिलेवार कटऑफ हम आपको बताएंगे तो आप हैं जो कि इस पोस्ट को पूरा पर दे रही है और कटऑफ पूरी की पूरी चले भाई जी बताई जाएगी आपको तो यह पोस्ट थोड़ी लंबी है तो आप पूरा का पूरा जो कि पढ़ कर एक बार जरूर अवश्य देखें ताकि आपको कोई परेशानी नहीं हो मैं आपको बता देता हूं कि यह राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट है जो कि आने की संभावित तिथि है वह है दिसंबर महीने में रिजल्ट है जो कि आ सकता है पूरी संभावना जताई जा रही है परंतु हो सकता है कि दिसंबर से पहले रिजल्ट आ सकता है दिसंबर के बाद में जो कि दिसंबर के बाद कभी भी आ सकता है टॉप की बात करें तो हम हैं तो भेजो कि कि परीक्षा में जिनके परीक्षा में 45 या उससे ज्यादा 50 नंबर बन रहे हैं तो आपको क्या करना है कि जिन जिन के 50 नंबर बन रहे हैं वह दौड़ की तैयारी कर सकते हैं और सिलेक्शन की अगर बात करें तो कट ऑफ के ऊपर रहेगी कटऑफ कितने रहने वाली है वह भी तक किसी को पता नहीं है वह रिजल्ट जारी होने के बाद जिले वाइज है जो कि पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर है जो कि जारी किया जाएगा वहां पर रिजल्ट है जो कि जारी होने के ठीक बाद ही कट ऑफ जारी हो जाएगी जिसमें हर जिले में कितनी कटऑफ जाएगी आपको इसमें इसमें पता चल जाएगा और भेजो की कटऑफ बड़ी आसान तरीके से देख सकते हो और उसके बाद आपको जो कि  जो कि जारी कर सकते हो दौड़ती और आपका सिलेक्शन हो जाएगा तो आपको कोई परेशानी की बात नहीं है आप बड़ी आसानी से जो कि इसकी तैयारी कर सकती हो दौड़ की

Tuesday, September 15, 2020

चितलवाना सुराचंन्द न्युज, विधुत पोल खडा कर रहे पाच युवकों आया कंरट तीन की मौत

चितलवाना सुराचंन्द न्युज, विधुत पोल खडा कर रहे पाच युवकों आया कंरट तीन की मौत

विधुत पोल खडा कर रहे पाच युवकों आया कंरट तीन की मौत

पऐसे हुआ दर्दनाक हादसा

सुराचंद निवासी चिमाराम के खेत में पॉल को

खड़ा कर रहे थे। उसी टाइम पास में गुजर रही

11 केवी बिजली की लाइन से खंबा टच होने से

काइलाज जारी

इन पांचों को करंट आ गया। घटना के बाद स्थानीय

ग्रामीणों ने तुरंत सांचौर स्थित बीलाल हॉस्पिटल

नवज्योति/चितलवाना।

पहुंचाया गया। इलाज के दौरान तीन जनों ने डीएम

तौड़ दिया जबकि दो गंभीर घायलों का इलाज

चितलवाना डिस्कॉम क्षेत्र के सुराचंद में मंगलवार

जारी है। घटना के बाद डिस्कॉम विभाग राजस्व

दोपहर करीब पांच बजे अपने खेत में विद्युत

विभाग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर

पोल खड़े कर रहे पांच लोग करंट की चपेट में

मौके का जायज लिया।

आने से तीन की अकाल मौत हो गई जबकि दो

गंभीर घायल हो गए। घायलों का सांचौर स्थित के संपर्क में आने से पोल को पकड़कर खड़े

इनका कहना है

पांच जनों को करंट लग जाने से धनाराम पुत्र

दुर्घटना के शिकार लोगों ने सूराचन्द

वन एवं पर्यावरणमंत्री

गुला राम मेघवाल उम्र 36 वर्ष निवासी सुराचंद,

जीएसएस पर फोन करके लाइनमैन से

शटडाउन मांगा था। लेकिन लाइनमैन ने बोला

सुखराम विश्नोई आज चीमाराम पुत्र खीमाराम जाति मेघवाल उम्र 38

कि मैं बाहर हूं अभी शटडाउन नहीं मिल पाएगा

वर्ष व पूराराम पुत्र गेना राम उम्र 25 वर्ष निवासी बावजूद भी लोग डिस्कॉम को बिना सूचना दिए

सुबह पहुंचेंगे

सूरा चंद की मौत हो गई। जबकि हादसे में खेताराम पोल खड़ा करने में जुट गए ऐसे में पास से जहां

निजी अस्पताल में इलाज जारी है। चितलवाना पुत्रखुमाराम जाति मेघवाल उम्र 30 वर्ष वगोरखा

पोल खड़ा करने में लग गए। ऐसे मैं जैसे ही

डिस्कॉम से सहायक अभियन्ता पूनमाराम विश्नोई राम पुत्र राणाराम उम्र 30 वर्ष जाति माली गंभीर

पोल को खड़ा किया पोल पास से गुजर रही

इलेवन लाइन के संपर्क में आ जाने से पोल में

ने बताया कि डिस्कॉम क्षेत्र के सुराचंद निवासी घायल हो गए। हादसे में तीन जनों की मौत के करंट आ गया और पांचों लोग जो पोल

पांच लोग अपने खेत में विद्युत पोल खड़ा कर बाद शव सांचौर स्थित मोर्चरी में रखवाया गया। पकड़कर खड़े थे सभी को करंट लगा। तीन की

रहे थे। इस दौरान जैसे ही पोल खड़ा किया। तब जबकि हादसे में दो जने गंभीर घायल हुए युवकों

मौत हो गई दो घायल है।

विद्युत पोल के ऊपर से गुजर रही इलेवन लाइन का बीलाल अस्पताल सांचौर में इलाज जारी है।

पूनमाराम विश्नोई, सहायक अभियन्ता,

डिस्कॉम चितलवाना


Thursday, August 20, 2020

बाबा रामदेव मंदिर कब खुलेगा 2020,बाबा रामदेव मंदिर रूणिचा,बाबा रामदेव

 बाबा रामदेव मंदिर कब खुलेगा 2020,बाबा रामदेव मंदिर रुणिचा, बाबा रामदेव मंदिर

जन जन के आराध्य और लोक देवता बाबा

रामदेव के 636वें भादवा मेले की दूज के

दिन समाधि परिसर पूरी तरह से खाली रहा।

वहीं बाबा की समाधि का अभिषेक भी बिना

श्रद्धालुओं के जयकारों के साथ किया गया।

कोविड-19 महामारी के चलते रामदेवरा में

इस वर्ष आयोजित होने वाला भादवा मेले को

प्रशासनिक तौर पर स्थगित करने के कारण

रामदेवरा में भादवा मेले का आयोजन नहीं

हुआ। जिससे रामदेवरा में प्रतिवर्ष दूज के दिन

जहां लाखों श्रद्धालु उमड़ते हैं।

वहीं इस वर्ष कस्बे में दूज के दिन एक भी

श्रद्धालु समाधि परिसर में नहीं दिखाई दिया।

दूज के दिन से भादवा मेले का विधिवत

शुभारंभ होता है और 15 दिन तक भादवा

मेले का आयोजन किया जाता है। गुरूवार को

मेले का आयोजन किया जाता है। गुरूवार को
दूज के अवसर पर रामदेवरा में इक्का दुक्का
यात्री ही दिखे।
वहीं समाधी परिसर के आस-पास पुलिस
जाब्ता तैनात होने के कारण श्रद्धालुओं को
समाधि परिसर के मुख्य द्वार तक भी नहीं
जाने दिया गया। गौरतलब है कि रामदेवरा में
भादवा माह में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले
भादवा मेले में लाखों श्रद्धालु बाबा की समाधि
पर माथा टेकने आते हैं और मन्नत मांगते हैं।

Sunday, August 16, 2020

रेखाराम बेनिवाल| बाडमेर गुडामालानी रेखाराम बेनिवाल की गोली मारकर हत्या

 आरजीटी थाना क्षेत्र में बजरी माफिया में खूनी झड़प एक हिस्ट्रीशीटर की मौत


बाड़मेर (गुड़ामालानी) : बजरी खनन माफियाओं के दो पक्षों के बीच फायरिंग, एक की मौत


बाड़मेर में बीती रात बजरी खनन माफिया में विवाद हो गया. जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी. जिससे तरफ एक व्यक्ति घायल हो गया. जिन्हें अस्पताल ले जाते वक्त बीच रास्ते मे दम तोड़ दिया मृतक का नाम आरजीटी थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर रेखाराम बेनीवाल बताया जा रहा है.


आरजीटी थाना इलाके के भाटाला गांव में बीती रात बजरी खनन माफिया के दो पक्षो में अवैध बजरी खनन को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में हुई फायरिंग होने एवं मारपीट से एक पक्ष के घायल की इलाज के लिए सांचोर ले जाते वक्त रास्ते मे मौत हो गई.



भाटाला गांव में बजरी खनन खननं को लेकर दोनो पक्षों में करीब 15 दिन पहले भी विवाद हो चुका था. जिसका मुकदमा भी दर्ज हुआ था. बीती रात जब दोनों पक्षो में वार्ता के बाद समझौता भी हुआ था इस दौरान उनके बीच फिर झगड़ा हो गया. यहां आरोपियों ने एक-दूसरे पर फायरिंग कर मारपीट की. जिसमें फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. गुडामालानी अस्पताल में मोर्चरी में रखवाया गया है।

Saturday, August 15, 2020

मौसम जानकारी राजस्थान today| राजस्थान में कहा कहा बारिश होगी 2020

 राजस्थान के इन जिलो में होगी भारी बारिश


राजस्थान के जालोर व बाडमेर में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग नी दी जानकारी अगले 48 घंटें में भारी बारिश की चेतावनी इधर देखा जाए तो जोधपुर में बारिश आफत बनी हुइ है तथा जोधपुर में दो दिन की बारिश ने जन जीवन को काफी हद तक नुकसान पहुचाया है और बारिश के साथ गलियों तथा मोहले में करीब पाच पाच फिट मिटटी का जमाव हो गया तथा बाहर खडे यातायात मोटरसाइकिल टेक्सी आदि मिटटी में दब गए


बाड़मेर में भारी बारिश की चेतावनी

बाड़मेर के सिणधरी तथा धोरीमन्ना तारतार चौहटन मै हाइ अलर्ट जारी किया गया है यहा अगले  48 घंटे में भारी बारिश हो सकती है


जालोर में रे

ड अलर्ट

जालोर के भीनमाल साचोर रानीवाडा जसंवन्तपुरा आदि में बारिश का हाइ अलर्ट जारी

Tuesday, May 19, 2020

जालोर जिले में आज आए 10 और कोरोना रोगी कुल मरीजों की संख्या 107

जालोर जिले में आज आए 10 और कोरोना रोगी कुल मरीजों की संख्या 107


जालोर जिले में आज आए 10 और कोरोना रोगी कुल मरीजों की संख्या       

पल पल कोरोना पर नजर ।


Tach news by hanuman soni

जिले में Corona virus  के मामलों में इजाफा,
आज 10 नए पॉजिटिव मरीज आये सामने
जिले में आंकड़ा पहुंचा 107रोडला आहोर में 1, जूनी बाली में 3, लाखनी में 1, कलापुरा जालोर में 1, जसवन्तपुरा में 3,  सरत सियाणा में 1 पॉजिटिव आये सामनेरायथल के 2 पॉजिटिव की वापस रिपोर्ट आई पॉजिटिव2 संक्रमित लोगों की हो चुकी है मौत

बाडमेर जिले के समदड़ी क्षेत्र में आज 17 कोरोना पॉजिटिव आये|| barmer Corona updates

बाडमेर जिले के समदड़ी क्षेत्र में आज 17 कोरोना पॉजिटिव आये|| barmer Corona updates
                 

बाडमेर जिले के समदड़ी क्षेत्र में आज 17 कोरोना पॉजिटिव आये


 यह धारवी से लौटे थे। इनको आते ही कोरेनटाइन किया गया था।*
*मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि समदड़ी क्षेत्र के*

कोटड़ी गांव में एक, जेठंतरी में 2, कम्मो का बाड़ा में 2, रानी देशी पूरा में 7, समदड़ी में 3, मोखण्डी में 1 एवं देवन्दी भाटी में 1 कोरोना पॉजिटिव आया है। उनके मुताबिक बाडमेर जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की तादाद 50 हो गई है। उन्होंने आमजन से घर पर रहकर कोरोना से निपटने में सहयोग की अपील की है

           ____पुरा पढने के लिए धन्यवाद_